महिला पहलवानो ने राउज एवन्यू कोर्ट में दाखिल की अर्जी, कहा -"पुलिस जांच को लंबा खींच रही है"

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, दिल्ली

पहलवानों की याचिका पर कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से स्टेटस रिपोर्ट मांगी है.

Photo
Photo

New Delhi: पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में अर्जी दाखिल करवाई है। याचिका में कहा है कि पुलिस "जांच को लंबा खींच रही है" और पीड़िता का बयान अदालत के सामने दर्ज नहीं करावा रही है. पहलवानों ने बृज भूषण के खिलाफ जांच की निगरानी के लिए धारा 156(3) के तहत शिकायत दायर की.

अदालत ने बुधवार को महिला पहलवानों की तरफ से दायर याचिका पर दिल्ली पुलिस से स्टेटस रिपोर्ट मांगी है. राउज़ एवेन्यु कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 12 मई को होगी.

गौरतलब है कि बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक सहित शीर्ष पहलवान 23 अप्रैल से दिल्ली के जंतर-मंतर पर भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं और एक नाबालिग सहित सात पहलवानों के कथित यौन उत्पीड़न के आरोप में उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. बता दें कि बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दो प्राथमिकियां दर्ज की थी.