Airports Closed News: भारत में 32 हवाई अड्डे नागरिक परिचालन के लिए किए गए बंद
9 मई से 14 मई तक उत्तरी और पश्चिमी भारत के 32 हवाई अड्डों को सभी नागरिक उड़ान परिचालन के लिए अस्थायी रूप से बंद करने की घोषणा की है।
Airports Closed News: भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार बढते तनाव के बाद केंद्र सरकार लगातार लोगों के लिए काम कर रही है। वहीं पाकिस्तान को भी कड़ा जवाब दे रही है। ऐसे में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) और संबंधित विमानन प्राधिकरणों ने एयरमैन को नोटिस (नोटिस टू एयरमैन) जारी कर इसकी जानकारी दी गई है।
वहीं सामने आई जानकारी के मुताबिक 9 मई से 14 मई तक उत्तरी और पश्चिमी भारत के 32 हवाई अड्डों को सभी नागरिक उड़ान परिचालन के लिए अस्थायी रूप से बंद करने की घोषणा की है।
निम्नलिखित हवाई अड्डे इस नोटम से प्रभावित हैं:
- अधमपुर
- अंबाला
- अमृतसर
- अवंतीपुर
- बठिंडा
- भुज
- बीकानेर
- चंडीगढ़
- हलवारा
- हिंडन
- जैसलमेर
- जम्मू
- जामनगर
- जोधपुर
- कांडला
- कांगड़ा (गग्गल)
- केशोद
- किशनगढ़
- कुल्लू मनाली (भुंतर)
- लेह
- लुधियाना
- मुंद्रा
- नलिया
- पठानकोट
- पटियाला
- पोरबंदर
- राजकोट (हीरासर)
- सरसावा
- शिमला
- श्रीनगर
- थोइस
- उत्तरलाई
इस अवधि के दौरान इन हवाई अड्डों पर सभी नागरिक उड़ान गतिविधियां निलंबित रहेंगी। वहीं इस दौरान 15 मई तक उड़ानों को रद्द करने के साथ सरकार ने इस तनाव से निपटने के लिए सेना को इसका पूरा कंट्रोल दिया है। वहीं सुरक्षा को सुनिक्षित करने के लिए सेना लगातार वहा पर पैहरा दे रही है।
(For More News Apart From 32 airports in India closed for civilian operations News In Hindi, Stay Tuned To Spokesman Hindi)