मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर 14 जुलाई को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
हाईकोर्ट ने जमानत याचिका खारिज कर दी है.
photo
नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 14 जुलाई को सुनवाई करेगा. वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने यह मामला चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के सामने रखा, जिस पर कोर्ट सुनवाई के लिए तैयार हो गया.
सिंघवी ने कहा कि हाईकोर्ट ने जमानत याचिका खारिज कर दी है. सिसोदिया की पत्नी बीमार हैं और अस्पताल में भर्ती हैं.
गुरुवार को सिसोदिया अपने जमानत मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे. उन पर दिल्ली की शराब नीति में भ्रष्टाचार का आरोप है। छापेमारी के बाद उन्हें ईडी ने हिरासत में ले लिया था