उत्तर भारत में बारिश का कहर जारी: पंजाब समेत देश के 7 राज्यों में बाढ़, अब तक 56 लोगों की मौत
पंजाब में सतलुज नदी के पास के 15 से 20 गांवों को खाली करा लिया गया है.
New Delhi: दिल्ली,पंजाब, चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश समेत देश के उत्तरी राज्यों में लगातार तीन दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति हो गई है. इस साल राज्यों में भूस्खलन और बाढ़ की विभिन्न घटनाओं में 56 लोगों की मौत हो चुकी है.
पंजाब में सतलुज नदी के पास के 15 से 20 गांवों को खाली करा लिया गया है. इसके साथ ही लेह-लद्दाख में भारी बारिश के कारण 450 साल पुराना एक घर ढह गया. हिमाचल में 46 घर तबाह हो गए. मनाली में बारिश का 52 साल का रिकॉर्ड टूट गया है. हिमाचल के मुख्यमंत्री ने लोगों से अगले 24 घंटे तक घर पर ही रहने को कहा है. राज्य की कई नदियां और नहरें खतरे के निशान से ऊपर हैं. दो जगहों से बादल फटने की भी खबर है.
कुल्लू में ब्यास के साथ-साथ पार्वती और तीर्थन नदियां भी तेजी से बह रही हैं. राज्य के अलग-अलग इलाकों में पानी के तेज बहाव में 60 गाड़ियां बह गईं. इसके साथ ही कुल्लू के कसौल में 6 गाड़ियां पानी में बह गईं. देश की कुल वर्षा सामान्य से अधिक है। 9 जुलाई तक सामान्य वर्षा 239 मिमी थी। अब यह आंकड़ा 243 मिमी तक पहुंच गया है, जो 2% ज्यादा है।
दिल्ली में बारिश का 41 साल का रिकॉर्ड टूट गया है. गुरुग्राम में सड़कें नदियां बन गईं. यमुना में बढ़ते जलस्तर को लेकर चेतावनी जारी की गई है. यह खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 2 दिनों तक जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश की संभावना है. इसके साथ ही पंजाब, हरियाणा, यूपी और पूर्वी राजस्थान में अगले दो दिनों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.