Delhi News: लोकसभा और राज्यसभा फिर से स्थगित, विपक्षी दलों ने किया विरोध  

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, दिल्ली

बता दें कि आज कांग्रेस ने इस दौरान सदन की कार्यवाही स्थगित होने को लेकर जम कर नाराजगी जाहिर की।

Lok Sabha and Rajya Sabha adjourned again, opposition parties protested news in hindi

Delhi News In Hindi: संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा को मंगलवार सुबह 11 बजे फिर से स्थगित कर दिया गया, जबकि संसद का शीतकालीन सत्र अपने तीसरे सप्ताह में है। विपक्षी दलों द्वारा राष्ट्रीय महत्व के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की मांग के कारण कार्यवाही में व्यवधान के बाद कार्यवाही स्थगित की गई।

राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने इससे पहले संसद के चल रहे शीतकालीन सत्र के दौरान बोलते हुए सदन की कार्यवाही में व्यवधान पर चिंता व्यक्त की और कहा कि वर्तमान सत्र ऐसे समय में शुरू हुआ है जब देश भारतीय संविधान को अपनाने के 25वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। शीतकालीन संसद का पहला सत्र 25 नवंबर को शुरू हुआ था, जिसमें व्यवधानों के कारण दोनों सदनों को काफी पहले स्थगित कर दिया गया था। वहीं शीतकालीन सत्र 20 दिसंबर तक चलेगा।

कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर लगाए आरोप

बता दें कि आज कांग्रेस ने इस दौरान सदन की कार्यवाही स्थगित होने को लेकर जम कर नाराजगी जाहिर की। इस दौरान कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा सरकार के विरोध में संसद भवन पहुंचीं। जहां उनके हाथ में सरकार के विरोध में एक बैग था, जिसमें एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अरबपति उद्योगपति गौतम अडानी की तस्वीर और दूसरी तरफ "मोदी अडानी भाई भाई" का नारा छपा हुआ था।

प्रियंका गांधी ने इस दौरान केंद्र सरकार पर हमला बोला और केंद्र सरकार पर अमेरिका में अडानी के खिलाफ रिश्वतखोरी के आरोपों पर चर्चा से बचने का आरोप लगाया। उन्होंने अपना ब्यान साझा करते हुए लिखा की, भाजपा सरकार नहीं चाहती कि संसद में मोडानी महाघोटाला, गिरती अर्थव्यवस्था, बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और मणिपुर में अशांति पर चर्चा हो। अडानी के भ्रष्टाचार की वजह से जनता को बड़े-बड़े बिल चुकाने पड़ रहे हैं। चर्चा और सवालों से भागने के लिए भाजपा सरकार ऐसे झूठ का सहारा ले रही है जिसका अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खंडन हो रहा है। संसद में जनता के मुद्दों पर चर्चा से इतना डर क्यों? भाजपा क्यों नहीं चाहती कि जनता के मुद्दों पर सदन में चर्चा हो?

(For more news apart from Lok Sabha and Rajya Sabha adjourned again, opposition parties protested News in Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)