'प्रधानमंत्री आधा समय विदेश में बिताते हैं, नेता प्रतिपक्ष की यात्रा पर सवाल क्यों ?' : प्रियंका गांधी
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 15 से 20 दिसंबर तक जर्मनी के दौरे पर रहेंगे।
Parliament Winter Session: कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को पार्टी नेता राहुल गांधी की आगामी जर्मनी यात्रा को लेकर भाजपा की आलोचना का जवाब दिया। उन्होंने पलटवार करते हुए पूछा कि विपक्ष के नेता पर सवाल क्यों उठाए जा रहे हैं, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना लगभग आधा समय विदेश यात्राओं में बिताते हैं। (Priyanka Gandhi Claims PM Modi Spends 'Half His Time' Abroad news in hindi)
इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अनुसार, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 15 से 20 दिसंबर तक जर्मनी के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे भारतीय प्रवासियों से मुलाकात करेंगे और जर्मन सरकार के कुछ मंत्रियों के साथ बातचीत भी करेंगे।
संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान राहुल गांधी की जर्मनी यात्रा पर बीजेपी की आलोचना का जवाब देते हुए प्रियंका गांधी ने संसद परिसर में कहा कि जब प्रधानमंत्री मोदी अपना लगभग आधा कार्यकाल विदेश यात्राओं में बिताते हैं, तो फिर बीजेपी नेता विपक्ष की यात्रा पर सवाल क्यों उठा रही है?
राहुल गांधी पर किया कटाक्ष
इससे पहले, बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि “एक बार फिर विदेश नायक वही कर रहे हैं जो वह सबसे अच्छा करते हैं—विदेश दौरे पर जा रहे हैं।” उन्होंने कहा कि संसद 19 दिसंबर तक चलेगी, जबकि खबरों के अनुसार राहुल गांधी 15 से 20 दिसंबर तक जर्मनी के दौरे पर रहेंगे। पूनावाला ने तंज कसते हुए राहुल गांधी को ‘एलओपी’ यानी ‘लीडर ऑफ टूरिज़्म’कहा।
बीजेपी सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि राहुल गांधी चुनावों के बीच ही विदेश चले जाते हैं। उनके अनुसार, ऐसा लगता है कि विदेश ही राहुल गांधी का असली घर है। उन्होंने कहा कि राहुल का भारत की मिट्टी से कोई जुड़ाव नहीं है, वे न देश की भावना समझते हैं और न ही उसके दर्द को। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी सिर्फ सस्ती लोकप्रियता के लिए बार-बार विदेश यात्राएं करते हैं, हालांकि इस बार देश की जनता सब समझ रही है।
(For more news apart from Priyanka Gandhi Claims PM Modi Spends 'Half His Time' Abroad news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)