Farmers Protest 2024: किसान आंदोलन से पहले दिल्ली पुलिस अलर्ट, नोटिफिकेशन जारी
कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए धारा 144 को लेकर आदेश जारी किए गए है
Farmers Protest 2024: 13 फरवरी को दिल्ली में इकट्ठा होने वाले किसानों के ऐलान को लेकर दिल्ली पुलिस की और से पहले ही तैयारियां तेज कर दी हैं। बता दें कि दिल्ली पुलिस ने इसको लेकर एक नोटीफिकेशन भी जारी कर दिया है। ताकि किसानों के इस प्रदर्शन से किसी को भी परेशानियो का सामना ना करना पड़े। जानकारी के मुताबिक किसान संगठनों ने एमएसपी पर कानून और अन्य मांगों को लेकर 13 फरवरी को दिल्ली कूच का ऐलान किया है। इसको लेकर हरियाणा,पंजाब सहित कई राज्यों के किसानों ने दिल्ली कूच में शामिल होने की बात कही हैं।
दिल्ली कूच से पहले प्रशासन अलर्ट
13 फरवरी को दिल्ली में किसान संगठनों के इकट्ठा होने की जानकारी मिलने से पहले ही, दिल्ली पुलिस ने इसको लेकर जानकारी साझा करते हुए किसानों के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया हैं। जिसमें किसी भी अप्रिय घटना से बचने और कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए, क्षेत्र में जीवन और संपत्ति को बचाने के लिए धारा 144, आपराधिक प्रक्रिया संहिता, 1973 को लेकर आदेश जारी किए हैं। ताकि इस प्रदर्शन में किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना न हो।
हरियाणा पंजाब प्रशासन भी सतर्क
बता दें कि इस प्रदर्शन को लेकर पंजाब और हरियाणा में भी सरकार और प्रशासन की और से भी किसानों को रोकने के लिए पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। ताकि किसान दिल्ली की और कूच न कर सके। वहीं इसको लेकर हरियाणा प्रदेश में इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं।
(For more news apart from Farmers Protest 2024,Delhi Police alert before farmers movement, Notification issued News In Hindi’ Stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)