वकील के सवाल पर भड़के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़! कहा- ‘मेरे साथ चाल मत खेलो’

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, दिल्ली

उन्होंने कहा कि मेरे साथ ऐसी चाल मत खेलो।

Chief Justice DY Chandrachud got angry on the question of the lawyer

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला. हुआ यूं कि जब वकील ने पहली बार अपने मामले की जल्द सुनवाई की मांग की तो उन्हें (वकील को) यह बताया गया कि इसे 17 अप्रैल को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया जाएगा, इसके बावजूद वकील ने किसी अन्य पीठ के समक्ष मामले के उल्लेख की स्वतंत्रता मांगी तो सीजेआई नाराज हो गए।.

वकील ने कहा, ‘‘अगर इजाजत हो तो क्या मैं दूसरी पीठ के सामने इस मामले का उल्लेख कर सकता हूं।’’.

इस पर चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ भड़क गए और उन्होंने याचिकाकर्ता को फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि मेरे साथ ऐसी चाल मत खेलो। यहां आवेदन फॉर्म भरने के बाद यह न कहें कि मैं इसे पहले की तारीख के लिए कहीं और फाइल करना चाहता हूं।

इस पर वकील ने चीफ जस्टिस से माफी मांगी, जिस पर चीफ जस्टिस ने कहा कि आपकी माफी मंजूर है, लेकिन मेरे अधिकार को चुनौती देने की कोशिश मत कीजिए. इसके साथ ही प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि आपके मामले की सुनवाई के लिए 17 अप्रैल की तारीख तय की गई है, यानी अब मामले की सुनवाई तय तारीख यानी 17 अप्रैल को होगी.