Arvind Kejriwal News: अरविंद केजरीवाल की याचिका पर 15 अप्रैल को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, दिल्ली

बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है.

Supreme Court will hear Arvind Kejriwal's petition on April 15 news in hindi

Arvind Kejriwal News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ईडी द्वारा अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 15 अप्रैल को सुनवाई करेगा. 

बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. दिल्ली हाई कोर्ट ने उत्पाद शुल्क नीति में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशाल (ईडी) द्वारा उनकी गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका खारिज कर दी गई थी. हाईकोर्ट ने कहा था कि ईडी की गिरफ्तारी वैध है. अगर पर्याप्त सबूत हो तो ईडी गिरफ्तार कर सकता है और मामले में ईडी ने हमारे सामने पर्याप्त सबूत दिए हैं.

बता दे कि शराब नीति मामले में दिल्ली सीएम केजरीवाल को  ED ने  21 मार्च को अरेस्ट किया था और 22 मार्च को केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया था। जहां कोर्ट ने दिल्ली सीएम को 28 मार्च तक ED रिमांड पर भेजा था, जो बाद में 1 अप्रैल तक बढ़ा दी गई। 1 अप्रैल को फिर उन्हें कोर्ट में पेश किया गया और कोर्ट ने उन्हें 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया था।​​​​​​ वह 10 दिन से तिहाड़ जेल में बंद हैं।

(For more news apart fromSupreme Court will hear Arvind Kejriwal's petition on April 15 news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)