दिल्ली पुलिस ने 1993 के मानव तस्करी मामले में फरार महिला को किया गिरफ्तार

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, दिल्ली

वह पिछले 23 सालों से फरार थी।

photo

New Delhi: दिल्ली पुलिस ने बुधवार को वर्ष 1993 के मानव तस्करी मामले में अपराधी घोषित एक महिला को बुधवार को गिरफ्तार किया। वह पिछले 23 सालों से फरार थी।

दिल्ली पुलिस के उपायुक्त (शाहदरा) रोहित मीणा ने कहा,‘‘शाहदरा पुलिस थाने की एक टीम को एक महिला के बारे में सूचना मिली कि वह उत्तर प्रदेश में छिपी हुई है। इस महिला की पहचान लोगाना (60 वर्ष) के रूप में हुई है जो श्रीनिवास पुरी पुलिस थाने में उसके खिलाफ दर्ज मानव तस्करी से संबंधित मामले में 2000 से फरार थी।’’

मीणा ने कहा कि गोपनीय सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस दल ने उसे उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने कहा कि एक महिला की शिकायत पर लोगाना के खिलाफ वर्ष 1993 में मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने बताया कि महिला ने अपनी शिकायत में कहा था कि लोगाना ने उसका अपहरण करने के बाद उसे विभिन्न पुरुषों को बेचा।