Delhi: One killed in shop fire
New Delhi: दक्षिण-पूर्व दिल्ली के जैतपुर इलाके स्थित ‘हार्डवेयर’ की एक दुकान में शनिवार शाम आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। दमकल अधिकारियों ने बताया कि शाम 4:05 बजे घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल की 11 गाड़ियां मौके पर भेजी गई। उन्होंने बताया कि आग शाम 6:35 बजे तक बुझा दी गई।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जैतपुर के हरिनगर एक्सटेंशन निवासी पुनीत गोयल की ‘हार्डवेयर’ की एक दुकान में आग लग गई। उन्होंने बताया कि दुकान की तलाशी के दौरान एक युवक का शव मिला। उन्होंने बताया कि उसकी पहचान खड्डा कॉलोनी निवासी कुंदन कुमार के रूप में हुई, जो दुकान पर काम करता था।.