टिल्लू ताजपुरिया हत्याकांड : तिहाड़ जेल से दो और कैदी गिरफ्तार

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, दिल्ली

घटना के दौरान सीसीटीवी कैमरे को चादर से ढक दिया था।

Tillu Tajpuria murder case: Two more prisoners arrested from Tihar Jail

New Delhi: दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की जेल में हत्या के मामले में तिहाड़ जेल से दो और कैदियों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि चवन्नी और अत्तर रहमान के रूप में पहचाने जाने वाले आरोपी भी तिहाड़ की जेल संख्या आठ में बंद थे, जहां प्रतिद्वंद्वी गिरोह के चार सदस्यों ने कथित तौर पर ताजपुरिया की चाकू मारकर हत्या कर दी थी।

पुलिस के अनुसार, चवन्नी एक स्थानीय गैंगस्टर है और मारपीट के कुछ मामलों में भी शामिल रहा है, जबकि रहमान गुजरात से अपहरण के एक मामले में दोषी है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि रहमान ने कथित तौर पर चार हमलावरों को हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियारों से छुटकारा दिलाने में मदद की थी, जबकि चवन्नी ने दो मई को हुई घटना के दौरान सीसीटीवी कैमरे को चादर से ढक दिया था।

उन्होंने बताया कि हमलावरों ने ताजपुरिया की हत्या करने के लिए देसी हथियारों का इस्तेमाल किया था। उन्होंने बताया कि हथियार भी जब्त कर लिए गए हैं।