चक्रवाती तूफान बिपोरजॉय से जुड़े हालात की समीक्षा के लिए बैठक करेंगे प्रधानमंत्री मोदी
अब तक करीब 1,300 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।
PM Modi to hold meeting to review situation related to Cyclone Biporjoy
New Delhi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चक्रवाती तूफान बिपोरजॉय से संबंधित हालात की समीक्षा के लिए आज एक बैठक बुलाएंगे। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि बिपोरजॉय के बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में सौराष्ट्र-कच्छ के तटीय क्षेत्र में दस्तक देने की संभावना है। इसके मद्देनजर गुजरात के उत्तरी और दक्षिणी तटीय क्षेत्रों में मछली पकड़ने संबंधी गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है और इन जिलों से लोगों को निकाला जा रहा है। देवभूमि द्वारका में अधिकारियों ने बताया कि अब तक करीब 1,300 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।