दिल्ली में फिर टुकड़ो में मिला महिला का शव! एक बैग में था कटा हुआ सिर तो दूसरे बैग में बाकी शरीर
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शव को टुकड़ों में काटकर फ्लाईओवर के आसपास बिखेर दिया गया था।
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधाली दिल्ली से एक बार फिर दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां गीता कॉलोनी में फ्लाईओवर के पास टुकड़ो में एक महिला का शव मिला।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शव को टुकड़ों में काटकर फ्लाईओवर के आसपास बिखेर दिया गया था। सुबह 9.15 बजे इसकी सूचना पुलिस को दी गई। शव की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है.
डिप्टी कमिश्नर सागर सिंह कलसी ने बताया कि एक स्थानीय नागरिक ने शरीर के अंग मिलने की सूचना पुलिस को दी. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्हें दो काले बैग मिले। एक बैग में कटा हुआ सिर था. लंबे बालों के कारण अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह शव किसी महिला का है।
सागर सिंह ने आगे बताया कि शरीर के बाकी हिस्से दूसरे बैग में मिले. कुछ हिस्से अभी भी गायब हैं. डॉक्टर इसकी जांच करेंगे. महिला की उम्र करीब 35-40 साल है लेकिन इसकी पुष्टि ऑर्थो फोरेंसिक रिपोर्ट के बाद होगी।
फिलहाल, कोतवाली थाने में 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और सबूत जुटाने के लिए इलाके की तलाशी ली जा रही है. अब तक दो जगहों से शव के टुकड़े मिले हैं.