राज्यसभा से निलंबित होने के बाद राघव चड्ढा ने बदला अपना ट्विटर बायो और लिखा, ''Suspended MP’'

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, दिल्ली

पहले राघव चड्ढा ने अपने ट्विटर हैंडल पर बायो में 'मेंबर ऑफ पार्लियामेंट' लिखा था.

photo

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा को कल राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया. इसके बाद राघव चड्ढा ने अपना ट्विटर बायो बदल लिया है. इससे पहले राघव चड्ढा ने अपने ट्विटर हैंडल पर बायो में 'मेंबर ऑफ पार्लियामेंट' लिखा था, जिसे अब बदलकर 'सस्पेंडेड मेंबर ऑफ पार्लियामेंट' कर दिया गया है।

गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी के सदस्य राघव चड्ढा को अनुचित व्यवहार के आरोप में विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट आने तक राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया था। आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह को मौजूदा मानसून सत्र के लिए पहले ही राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया था।

चड्ढा पर आरोप है कि राज्यसभा में 'राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक, 2023' पारित करने की प्रक्रिया के दौरान उन्होंने एक प्रवर समिति के गठन का प्रस्ताव रखा था और इस समिति के लिए चार सांसद - सुमित्रा पात्रा , एस. फांगनान कोनक, एम. थंबीदुरई और नरहरि अमीन का नाम उनकी अनुमति के बिना शामिल किया गया था।