Delhi High Court Bomb Threat News: दिल्ली हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप; जांच में जुटी पुलिस

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, दिल्ली

पुलिस को दिल्ली हाईकोर्ट के तीन कोर्ट रूम में बम की धमकी मिली है।

Threat of bombing Delhi High Court News in Hindi

Delhi High Court Bomb Threat News: दिल्ली के स्कूलों में बम की धमकी मिलने के बाद, अब दिल्ली हाईकोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है। पुलिस ने तुरंत परिसर को खाली करा लिया है। जजों और वकीलों समेत सभी लोगों को परिसर से बाहर निकाल लिया गया है। (Threat of bombing Delhi High Court News in Hindi) 

दिल्ली पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया है। आरोपियों ने दिल्ली पुलिस को मेल के ज़रिए धमकी दी है। पुलिस को दिल्ली हाईकोर्ट के तीन कोर्ट रूम में बम की धमकी मिली है।

धमकी भरे ईमेल में लिखा गया है कि, 'पवित्र शुक्रवार विस्फोटों के लिए पाकिस्तान-तमिलनाडु की मिलीभगत, जज रूम/कोर्ट परिसर में 3 बम रखे गए हैं. ईमेल में यह भी कहा गया है कि दोपहर 2 बजे तक कोर्ट को खाली कराया जाए. ईमेल में यह भी दावा किया गया है कि पाकिस्तान की ISI और कुछ स्थानीय नेटवर्क मिलकर पुराने 1998 पटना ब्लास्ट जैसे हमले को दोहराने की साजिश रच रहे हैं. इसमें शाह फैसल नामक व्यक्ति का जिक्र किया गया, जिससे यह संदेश आया है. 

साथ ही मेल में DMK नेताओं और राजनीतिक समीकरणों का भी जिक्र है। मेल के मुताबिक पार्टी वारिसों को रोकने और बीजेपी-आरएसएस के खिलाफ लड़ाई छेड़ने के लिए आतंकवादी प्लान तैयार किया गया है। मेल में एक मोबाइल नंबर और IED (बम) को डिफ्यूज करने की डीटेल तक लिखी गई है।

बम के डिफ्यूज कोड के लिए जो नाम और नंबर लिखा है, वो AIADMK की पूर्व संसद वी सत्यभामा का है। वी सत्यभामा 2014 से 19 तक तिरुपुर लोकसभा सीट से संसद रही हैं।

इस धमकी भरे ईमेल के आते ही हड़कंप मच गया और कोर्ट परिसर को खाली कराया जा रहा । वकीलों और जजों को बाहर निकाला जा रहा है। वहीं बम निरोधक दस्ता भी मौके पर पहुंच गया है और आगे की जांच की जा रही है। वकीलों का कहना है कि यहां कोई पैनिक नहीं है. जजों की चीफ जस्टिस के साथ मीटिंग हो रही है।

सुबह करीब 11 बजे सूचना मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। आरोपियों ने दोपहर 2 बजे तक कोर्ट खाली करने की धमकी दी है। कोर्ट में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की जा रही है।

(For more news apart from Threat of bombing Delhi High Court News in Hindi, stay tuned to Rozanspokesman Hindi)