राजधानी दिल्ली में बेखौंफ बदमाश, मुंडका में पेट्रोल पंप कर्मचारी से लूटे दस हजार, वारदात CCTV में कैद

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, दिल्ली

इस कथित घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर है।

photo

New Delhi: राजधानी दिल्ली में बदमाश बेखौंफ लूटपाट की घटना को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला पश्चिमी दिल्ली के मुंडका इलाके से सामने आया है . यहां दो मोटरसाइकिलों पर आए छह बदमाशों ने बंदूक दिखा कर एक पेट्रोल पंप परिचारक से लगभग 10,000 रुपये लूट लिए।

इस कथित घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर है। वीडियो में दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर छह लोगों को आते हुए तथा परिचारक पर हमला करके उससे पैसे लूट कर मौके से भागते हुए देखा जा सकता है। सीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि पहले एक बाइक पेट्रोल पंप रुकती है. जिस पर बैठे दो बदमाश एक नीचे उतरता और बैग से पिस्टल निकालकर पेट्रोल पंप कर्मचारी के कनपटी पर लगा देता है. कर्मचारी जब कुछ बोलने की कोशिश करता है तो बदमाश उसके सिर पर पिस्टल की बट से हमला करता है. इस दौरान दूसरी बाइक पर तीन बदमाश और आ जाते हैं. सभी मिलकर पेट्रोल कर्मचारियों के साथ मारपीट करते हैं और कैश लूटकर फरार हो जाते हैं. 

पुलिस ने बताया कि यह घटना मंगलवार को देर रात करीब एक बजकर 20 मिनट पर हुई। मामले की जांच जारी है।