Delhi Blast News: दिल्ली लाल किला धमाके के घायलों से मिले PM मोदी, भूटान दौरे से लौटकर सीधे अस्पताल पहुंचे

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, दिल्ली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में लाल किला धमाके में घायल लोगों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना।

PM Modi Meets Delhi Blast Victims At Hospital After Returning From Bhutan news in hindi

PM Modi Meets Delhi Blast Victims Latest News in Hindi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में लाल किला धमाके में घायल लोगों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। मोदी बुधवार दोपहर लगभग 2 बजे भूटान दौरे से लौटे थे और एयरपोर्ट से सीधे LNJP अस्पताल पहुंचे। हमले का निशाना दिल्ली, गुरुग्राम और फरीदाबाद होना था। दिल्ली में लाल किला, इंडिया गेट, कॉन्स्टिट्यूशन क्लब और गौरी शंकर मंदिर जैसे प्रमुख स्थल चुने गए थे। इसके अलावा, देशभर के रेलवे स्टेशन और बड़े मॉल्स भी हमले के लक्ष्यों में शामिल थे। सूत्रों के मुताबिक, यह साजिश जनवरी से ही चल रही थी। ( (PM Modi Meets Delhi Blast Victims At Hospital After Returning From Bhutan news in hindi) 

आतंकी मॉड्यूल का संबंध पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद संगठन से बताया जा रहा है। आतंकी पिछले कई महीनों से 200 बम (IEDs) बनाने की तैयारी कर रहे थे।

जांच एजेंसियों का कहना है कि आतंकियों का मकसद धार्मिक स्थलों पर हमला कर देश में सांप्रदायिक तनाव फैलाना था। इसके लिए उन्होंने कश्मीर के पुलवामा, शोपियां और अनंतनाग के कुछ डॉक्टरों का चयन किया, ताकि वे बिना किसी रोक-टोक के कहीं भी जा सकें।

सूत्रों के अनुसार, कार ने किसी भी लक्ष्य को टक्कर नहीं मारी और किसी बिल्डिंग में भी नहीं घुसी, यानी यह आत्मघाती कार बम हमला नहीं था। हमले में शामिल उमर पहले ही मारा जा चुका है। पुलिस ने उसकी मां का DNA सैंपल लिया है, ताकि धमाके के अवशेष में मिले शव के टुकड़ों की पहचान की जा सके।

लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास सोमवार शाम करीब 6.52 बजे सफेद i20 कार में ब्लास्ट हुआ था। इसमें 12 लोगों की मौत हुई। सूत्रों का कहना है कि कार में विस्फोट सामाग्री वही थी, जो फरीदाबाद से 10 नवंबर को धमाके से पहले जब्त की 
गई थी। 

(For more news apart from PM Modi Meets Delhi Blast Victims At Hospital After Returning From Bhutan news in hindi , stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)