कंझावला मामला : FSL ने आरोपियों के ब्लड सैंपल की रिपोर्ट पुलिस को सौंपी
एफएसएल ने अपराध स्थल की रिपोर्ट भी पुलिस को सौंप दी है और पीड़िता की ‘विसरा’ रिपोर्ट भी जल्दी ही सौंप दी जाएगी।
New Delhi ; राष्ट्रीय राजधानी में हुए कंझावला मामले में आरोपी व्यक्तियों के रक्त के नमूने की रिपोर्ट फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) ने शुक्रवार को सौंप दी। इस रिपोर्ट से खुलासा होगा कि दुर्घटना के समय आरोपी शराब के नशे में थे या नहीं। अधिकारियों ने यहां यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि एफएसएल ने अपराध स्थल की रिपोर्ट भी पुलिस को सौंप दी है और पीड़िता की ‘विसरा’ रिपोर्ट भी जल्दी ही सौंप दी जाएगी।
नव वर्ष के पहले ही दिन तड़के 20 वर्षीय अंजलि सिंह की स्कूटी को एक कार ने टक्कर मार दी थी और कार में फंस गयी सिंह को आरोपी सुल्तानपुरी से कंझावला तक लगभग 12 किलोमीटर तक सड़कों पर घसीटते रहे। इस घटना में युवती की मौत हो गई थी।
इस घटना के सिलसिले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एफएसएल (रोहिणी) ने आरोपियों के रक्त के नमूने की रिपोर्ट सौंपी है और इससे पता चल सकेगा कि आरोपियों ने दुर्घटना वाली रात शराब का सेवन किया था या नहीं।.
इस बीच, दिल्ली पुलिस ने कंझावला मामले में शुक्रवार को अपने 11 कर्मियों को निलंबित कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि जिन पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है, वे घटना के समय रास्ते में पीसीआर और चौकियों में ड्यूटी पर थे।.
गृह मंत्रालय ने इस मामले में बृहस्पतिवार को दिल्ली पुलिस को तीन पीसीआर वैन और दो चौकियों में ड्यूटी पर तैनात सभी कर्मियों को निलंबित करने का निर्देश दिया था।.