दिल्ली से दोहा जा रही इंडिगो फ्लाइट में यात्री की मौत, कराची में हुई इमरजेंसी लैंडिंग

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, दिल्ली

विमान में सवार हुए सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

Indigo's Delhi-Passenger dies in Indigo flight from Delhi to Doha, emergency landing in Karachiflight diverted to Karachi due to medical emergency

New Delhi:  राष्ट्रीय राजधानी से दोहा जा रहे इंडिगो के एक विमान को चिकित्सकीय आपात स्थिति के कारण उसका मार्ग परिवर्तन कर कराची की ओर मोड़ दिया गया। एयरलाइन ने सोमवार को यह जानकारी दी। एक बयान के अनुसार, चिकित्सकीय आपात स्थिति के कारण उड़ान 6ई-1736 का मार्ग परिवर्तन किया गया है, लेकिन ‘‘दुर्भाग्य से विमान के वहां पहुंचने पर यात्री को एयरपोर्ट मेडिकल टीम द्वारा मृत घोषित कर दिया गया।’’

विमान दिल्ली से कतर के दोहा जा रहा था और उसे पाकिस्तान के कराची ले जाया गया। एयरलाइन ने कहा कि वह संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर विमान के अन्य यात्रियों को स्थानांतरित करने की व्यवस्था कर रही है। इंडिगो ने बयान में कहा, ‘‘हम इस खबर से बहुत दुखी हैं और हमारी प्रार्थनाएं और संवेदनाएं व्यक्ति के परिवार और प्रियजनों के साथ हैं।’’