दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर पुलिस थानों को लाल और नीले रंग से रंगने का प्रस्ताव

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, दिल्ली

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘ हमने यह प्रस्ताव गृह मंत्रालय को भेज दिया है

Proposal to paint police stations red and blue in view of G-20 summit in Delhi

New Delhi: राष्ट्रीय राजधानी में सितंबर में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर संसद मार्ग, नॉर्थ एवेन्यू, चाणक्यपुरी, कनॉट प्लेस, कालकाजी और अमन विहार समेत 50 पुलिस थानों की, दिल्ली पुलिस की आधिकारिक लाल-नीले रंग योजना के तहत साज-सज्जा की जाएगी। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस के बताया कि थानों की इमारतों के मानकीकरण के संबंध में एक प्रस्ताव पिछले महीने केंद्रीय गृह मंत्रालय (एमएचए) को भेजा गया था।

इस प्रस्ताव के अनुसार पुलिस थानों की मौजूदा इमारतों को, बाहरी सतह के लगभग 10-15 प्रतिशत हिस्से पर लाल और नीले रंग के कलेवर के साथ एक समान रूप दिया जाएगा।

दिल्ली में पुलिस थानों की संरचना और डिजाइन एक समान नहीं है। इनका निर्माण विभिन्न सामग्रियों से किया गया है। जहां कुछ इमारतों का बाहरी हिस्सा कोटा के पत्थर और कांच से बना है, वहीं कुछ अन्य थानों की इमारतों को ऐतिहासिक स्वरूप प्रदान किया गया है। पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘ हमने यह प्रस्ताव गृह मंत्रालय को भेज दिया है और उनकी मंजूरी का इंतजार है, जिसके बाद इस संबंध में काम शुरू किया जाएगा। ’’