BBC के खिलाफ ED की कार्ऱवाई पर कांग्रेस का आरोप: कार्यपालिका का आतंक है

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, दिल्ली

यह कदम ऐसे समय उठाया गया है, जब आयकर विभाग ने फरवरी में दिल्ली में बीबीसी कार्यालय परिसरों का ‘सर्वे’ किया था।

Congress alleges ED action against BBC: Terror of the executive

New Delhi: कांग्रेस ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा ‘बीबीसी (ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन) इंडिया’ के खिलाफ विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के तहत मामला दर्ज किए जाने के बाद बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि प्रेस की आवाज को दबाया जा रहा है और यह ‘कार्यपालिका का आतंक’ है।.

पार्टी प्रवक्ता अंशुल अविजित ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ अभिव्यक्ति की आजादी छीनी जा रही है। कानूनों का दुरुपयोग हो रहा है, संस्थाओं को हथियार बनाया जा रहा है। प्रेस की आवाज को दबाया जा रहा है। यह माहौल है। यहां पर कार्यपालिका का आंतक है, और कुछ नहीं।’’. उन्होंने कहा, ‘‘हम लड़ते रहेंगे, आवाज उठाते रहेंगे।’’

उल्लेखनीय है कि प्रवर्तन ईडी ने विदेशी मुद्रा विनिमय संबंधी कथित उल्लंघन को लेकर समाचार प्रसारक ‘बीबीसी इंडिया’ के खिलाफ विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के तहत मामला दर्ज किया है। आधिकारिक सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। यह कदम ऐसे समय उठाया गया है, जब आयकर विभाग ने फरवरी में दिल्ली में बीबीसी कार्यालय परिसरों का ‘सर्वे’ किया था।