ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्य प्रदेश के 65 स्कूलों में स्मार्ट कक्षाओं का किया उद्घाटन

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, दिल्ली

उन्होंने कहा कि देश की युवा आबादी का लाभ उठाने के लिए शिक्षा एक महत्वपूर्ण औजार है।

photo

 New Delhi: केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये मध्य प्रदेश के 65 स्कूलों में स्मार्ट कक्षाओं का उद्घाटन किया। सिंधिया ने इस अवसर पर कहा कि देश में शिक्षा व्यवस्था एवं प्रणाली पिछले पांच साल में पूरी तरह से रूपांतरित हो गई है।

सिंधिया ने भोपाल और इंदौर में कक्षाओं का उद्घाटन करते हुए कहा, ‘‘भारत से शुरू हुआ चक्र पूरा हो गया और देश आज एक बार फिर शिक्षा का केंद्र बन गया है। ’’ केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘ पिछले पांच वर्षों में शिक्षा क्षेत्र पूरी तरह से बदल गया है।’’ उन्होंने कहा कि देश की युवा आबादी का लाभ उठाने के लिए शिक्षा एक महत्वपूर्ण औजार है।