दिल्ली में कार में बैठे शख्स की गोली मारकर हत्या, संदिग्ध की तलाश में जुटी पुलिस

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, दिल्ली

मृतक की शिनाख्त यहां के गालिबपुर गांव के निवासी धीरेन्द्र के तौर पर की गई है।

Man shot dead inside taxi in Delhi, police searching for suspect

New Delhi: दक्षिण पश्चिमी दिल्ली के द्वारका इलाके में 38 वर्षीय एक व्यक्ति की रंजिश के चलते एक अन्य व्यक्ति ने टैक्सी में गोली मार कर कथित तौर पर हत्या कर दी। 

मृतक की शिनाख्त यहां के गालिबपुर गांव के निवासी धीरेन्द्र के तौर पर की गई है। पुलिस ने बताया कि उसके खिलाफ 2019 में आबकारी अधिनियम के तहत ममला दर्ज किया गया था। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना सोमवार शाम साढ़े सात बजे द्वारका में खैरा मोड़ के पास हुई।

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि संदिग्ध खैरा मोड़ पर धीरेन्द्र से मिलने आया था और दोनों पीड़ित के वाहन में बैठ गए। इसबीच दोनों के बीच कोई विवाद हुआ और फिर संदिग्ध ने धीरेन्द्र पर गोली चला दी। अधिकारी ने बताया,‘‘ संदिग्ध को गिरफ्तार करने के लिए कई टीम बनाई गई हैं। हमें अहम सुराग मिला है। प्रथम दृष्टया रंजिश के चलते घटना को अंजाम दिया गया।’’