Weather Update: दिल्ली में तेज सतही हवाएं चलने के आसार

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, दिल्ली

दिल्लीवासियों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है।

Weather Update: Strong surface winds expected in Delhi

New Delhi:  राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 29.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं दिन में तेज सतही हवाएं चलने के आसार हैं। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, हवा में आर्द्रता का स्तर 53 प्रतिशत रहा। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली में सोमवार को लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा और अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 41.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

आईएमडी ने दिन में तेज सतही हवाएं चलने का पूर्वानुमान लगाया है। वहीं अधिकतम तापमान के 41 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार हैं। निजी पूर्वानुमान एजेंसी ‘स्काईमेट वेदर’ के अनुसार, अरब सागर में चक्रवात ‘बिपारजॉय’ के प्रभाव से शहर में बृहस्पतिवार तथा शुक्रवार को हल्की बारिश होने के आसार हैं, जिससे दिल्लीवासियों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है।