दिल्ली में दो ट्रकों की आपस में भिड़ंत, 4 तीर्थयात्रियों की मौत

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, दिल्ली

हादसे में चार तीर्थयात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 15 अन्य घायल हुए हैं।

Four pilgrims killed in road accident in outer Delhi

New Delhi: बाहरी दिल्ली में बुधवार देर रात दो ट्रकों की आमने-सामने की टक्कर में चार कांवड़ियों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हुए हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हादसे के बारे में देर रात 12 बजकर 44 मिनट पर सूचना मिली।

पुलिस उपायुक्त (बाहरी उत्तर) रवि कुमार सिंह ने बताया कि हरियाणा में पंजीकृत ट्रक जी.टी. करनाल रोड पर डिवाइडर से टकरा गया और दूसरी ओर कांवड़ियों को ले जा रहे एक अन्य ट्रक से टकरा गया। हादसे में चार तीर्थयात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 15 अन्य घायल हुए हैं। सिंह ने कहा, ‘‘‘ हमने अलीपुर थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 279 (लापरवाही से वाहन चलाना) और 304 ए (लापरवाही के कारण मौत) के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच जारी है।’’