Taj Palace Hotel Bomb Threat: दिल्ली के ताज पैलेस होटल को बम से उड़ाने की धमकी,जांच में जुटी खुफिया एजेंसि
12 सितंबर को दिल्ली और मुंबई उच्च न्यायालयों को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।
Taj Palace Hotel Bomb Threat News: दिल्ली के ताज पैलेस होटल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इसे लेकर खुफिया एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। ताज पैलेस एक पांच सितारा होटल है। यह दिल्ली के पॉश इलाके चाणक्यपुरी में स्थित है। यहां अक्सर कई राजनयिक, राजनेता, व्यापारी और कई वीआईपी व अतिविशिष्ट व्यक्ति ठहरते हैं। इसलिए खुफिया एजेंसियां इस खतरे को बेहद संवेदनशील तरीके से देख रही हैं। एजेंसियों ने पुलिस के साथ मिलकर जांच शुरू कर दी है। 12 सितंबर को दिल्ली और मुंबई उच्च न्यायालयों को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।
धमकी अफवाह निकली
किसी बदमाश ने होटल प्रबंधन को ईमेल भेजकर होटल को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। धमकी मिलते ही पुलिस और एजेंसियां तुरंत मामले की जांच में जुट गईं।
पुलिस ने कहा कि जांच में कुछ नहीं मिला। इसके बाद इसे अफवाह करार दिया गया। वहीं, ताज पैलेस के प्रवक्ता ने बताया कि पूरी सुरक्षा जांच के बाद धमकी झूठी निकली। हमारे मेहमानों और कर्मचारियों की सुरक्षा हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और हम निरंतर सतर्क रहते हैं।
दिल्ली हाई कोर्ट को भी आया था ईमेल
बता दें कि शुक्रवार को दिल्ली हाई कोर्ट को भी एक ईमेल मिला था, जिसमें जजों के कक्षों और कोर्ट रूम्स में दोपहर के समय विस्फोट की धमकी दी गई थी। रजिस्ट्रार जनरल को सुबह करीब 8:39 बजे यह ईमेल प्राप्त हुआ। इसमें दावा किया गया था कि अदालत परिसर में 3 बम प्लांट किए गए हैं और दोपहर 2 बजे तक सभी को परिसर खाली कर देना चाहिए। ईमेल में लिखा था, 'दिल्ली हाईकोर्ट में आज होने वाला विस्फोट पिछली धमकियों के संदेह को दूर कर देगा।' इसके बाद जजों, वकीलों और पक्षकारों को कोर्ट रूम्स से सुरक्षित बाहर निकाला गया था।
(For more news apart from Bomb Threat to Delhi's Taj Palace Hotel News in Hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)