'Vistara ' 12 दिसंबर से मुंबई-मस्कट मार्ग पर उड़ानें शुरू करेगी

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, दिल्ली

विमानन कंपनी विस्तार 12 दिसंबर से मुंबई और मस्कट के बीच सीधी उड़ानें संचालित करेगी।

'Vistara' to start flights on Mumbai-Muscat route from December 12

नई  दिल्ली : विमानन कंपनी विस्तार 12 दिसंबर से मुंबई और मस्कट के बीच सीधी उड़ानें संचालित करेगी।

बता दें कि कंपनी ने शनिवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘विमानन कपंनी अपने ए320 नियो विमान का इस्तेमाल कर दोनों शहरों के बीच दैनिक उड़ानें संचालित करेगी और यह बिजनेस एवं इकोनॉमी क्लास के अलावा इस मार्ग पर प्रीमियम इकोनॉमी क्लास की पेशकश करने वाली एकमात्र विमानन कंपनी होगी।’’

एयरलाइन के पास 54 विमानों का बेड़ा है, जिनमें 41 एयरबस ए320, पांच एयरबस ए321नियो, पांच बोइंग 737-800एनजी और तीन बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर विमान शामिल हैं।