Delhi Car Blast: 32 धमाके कर बाबरी का बदला लेना चाहते थे,दिल्ली समेत कई शहरों में धमाकों की साजिश, अब तक 13 लोगों की मौत
ब्लास्ट से अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 20 लोग घायल हैं।
Red Fort Blast Latest Upadte: लाल किले के पास 10 नवंबर को हुए धमाके की जांच में गुरुवार को बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आतंकियों की योजना 6 दिसंबर, यानी बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी के दिन, दिल्ली समेत कई स्थानों पर धमाके करने की थी। इसके लिए आतंकियों ने 32 कारों की व्यवस्था की थी, जिनमें बम और विस्फोटक सामग्री भरकर धमाके करने की योजना थी। इन गाड़ियों में ब्रेजा, स्विफ्ट डिज़ायर, इकोस्पोर्ट और आई20 जैसी कारें शामिल थीं। जांच एजेंसियों को अब तक ऐसी चार कारें बरामद हो चुकी हैं। (Red Fort blast probe reveals 32 cars were being readied for Babri 'revenge' attacks news in hindi)
10 नवंबर जिस आई20 कार में धमाका हुआ था, वह इसी सीरियल रिवेंज अटैक का हिस्सा थी। ब्लास्ट से अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 20 लोग घायल हैं, जिनमें से तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है।वहीं, केंद्र सरकार ने दिल्ली कार ब्लास्ट को आतंकी हमला माना है। बुधवार को कैबिनेट मीटिंग में टेरर अटैक पर प्रस्ताव पारित किया गया।
पुलिस को संदेह था कि दिल्ली धमाके में शामिल आतंकियों के पास एक नहीं, बल्कि दो कारें थीं। इसी के चलते बुधवार को दिल्ली सहित पड़ोसी राज्यों उत्तर प्रदेश और हरियाणा में अलर्ट जारी किया गया था। इसके बाद हरियाणा के खंदावली गांव में एक लावारिस कार मिलने की सूचना मिली। इस वाहन की जांच के लिए NSG बॉम्ब स्क्वाड की टीम मौके पर पहुंची है। गाड़ी को अभी पूरी तरह खोला नहीं गया है। सूत्रों के अनुसार, जिस स्थान पर यह कार मिली है, वह उमर के ड्राइवर की बहन का घर है।
दिल्ली ब्लास्ट में बड़े खुलासे...
जनवरी में लाल किले की रेकी की गई थी
दिल्ली को दहलाने की साजिश जनवरी से ही रची जा रही थी। गिरफ्तार आरोपियों के मोबाइल डंप डेटा से खुलासा हुआ है कि फरीदाबाद स्थित अल फलाह यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. मुजम्मिल गनी और धमाके में कथित रूप से मारे गए डॉ. उमर नबी ने जनवरी में कई बार लाल किले की रेकी की थी। दोनों ने वहां की सुरक्षा व्यवस्था और भीड़ के पैटर्न का गहन अध्ययन किया था। पुलिस को संदेह है कि आतंकियों की योजना 26 जनवरी को लाल किले पर हमला करने की थी, जो उस समय असफल रही।
दिल्ली में 6 दिसंबर को हमले की योजना थी
डॉ. उमर नबी का इरादा 6 दिसंबर को दिल्ली में हमला करने का था, लेकिन डॉ. मुजम्मिल की गिरफ्तारी के बाद यह प्लान विफल हो गया। यह जानकारी पूछताछ में पकड़े गए आठ आरोपियों से मिली है। बताया जा रहा है कि इस अंतरराज्यीय आतंकी मॉड्यूल का केंद्र फरीदाबाद में था। गिरफ्तार आरोपियों में छह डॉक्टर शामिल हैं, जबकि श्रीनगर का रहने वाला एक अन्य संदिग्ध डॉ. निसार अभी फरार है। वह डॉक्टर्स एसोसिएशन ऑफ कश्मीर का अध्यक्ष था और अल फलाह यूनिवर्सिटी में पढ़ा रहा था। जम्मू-कश्मीर सरकार ने डॉ. निसार को सेवा से बर्खास्त कर दिया है।
खाद की बोरी बताकर विस्फोटक जमा कर रहा था डॉ. मुजम्मिल गनी
फरीदाबाद की अल फलाह यूनिवर्सिटी में कार्यरत कश्मीरी डॉक्टर डॉ. मुजम्मिल गनी किराये के कमरे में विस्फोटक सामग्री छिपाकर रख रहा था और neighbors से कहा करता था कि वे खाद की बोरी हैं। करीब 20 दिन पहले वह कुछ बोरियां कमरे में लेकर आया था; जब पड़ोसियों ने पूछा तो उसने बताया कि ये खाद के कट्टे हैं और इन्हें कश्मीर ले जाना है। कमरे से लगभग 100 मीटर दूर स्थित एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज पुलिस ने जब्त कर ली है।
(For more news apart from Red Fort blast probe reveals 32 cars were being readied for Babri 'revenge' attacks news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)