New Delhi Crime: दिल्ली में एक बार फिर कंझावला जैसी घटना, अब युवक को कार से घसीटा
आज राजौरी गार्डन से एक और ऐसी तस्वीर सामने आई है। वीडियो में देखा गया है कि कार के बोनट पर एक युवक को कार सवार ने घसीटा है।
Kanjhawala-like incident once again in Delhi, now the youth was dragged from the car
New Delhi : 31 दिसंबर की रात अंजली नाम की लड़की को 5 लोगों ने कार से 12 किलोमीटर तक घसीटा था जिससे उसकी मौत हो गई थी। इस मामले में अभी जांच चल रही है। और अब एक और ऐसा ही घटना सामने आ गया है। आज राजौरी गार्डन से एक और ऐसी तस्वीर सामने आई है। वीडियो में देखा गया है कि कार के बोनट पर एक युवक को कार सवार ने घसीटा है। घटना का CCTV फुटेज वायरल हो रहा है।
दिल्ली पुलिस ने बताया है कि आरोपी की पहचान की जा चुकी है और उससे पूछताछ की जा रही है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक आरोपी पर IPC की धारा 279, 323, 341 ,308 के तहत मामला दर्ज किया गया है।