राजनाथ सिंह देहरादून कैंट में सशस्त्र बल भूतपूर्व सैनिक दिवस कार्यक्रम में भाग लेंगे
रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सिंह भारतीय सेना और ‘‘क्लॉ ग्लोबल’’ की संयुक्त खेल पहल ‘‘सोल ऑफ स्टील एल्पाइन चैलेंज’’ की भी शुरुआत करेंगे...
New Delhi : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह देहरादून छावनी में शनिवार को सातवें सशस्त्र बल भूतपूर्व सैनिक दिवस समारोह में शामिल होंगे।. अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री सिंह कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे और जसवंत मैदान में पूर्व सैनिकों की एक रैली को भी संबोधित करेंगे। .
रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सिंह भारतीय सेना और ‘‘क्लॉ ग्लोबल’’ की संयुक्त खेल पहल ‘‘सोल ऑफ स्टील एल्पाइन चैलेंज’’ की भी शुरुआत करेंगे और देहरादून से घमशाली तक की कार रैली को हरी झंडी दिखाएंगे।
बयान के अनुसार रक्षा मंत्री शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने तथा भारत के सशस्त्र बलों की समर्पित सेवा के प्रति कृतज्ञता जताने के लिए निर्मित शौर्य स्थल देश को समर्पित करेंगे।