Pilot News: उम्मीद है इस बार दिल्ली की जनता कांग्रेस को मौका देगी: पायलट

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, दिल्ली

उन्होंने कहा, ''दिल्ली में भाजपा और ‘आप’ एक-दूसरे पर आरोप लगा रही हैं।

Hope this time people of Delhi will give chance to Congress: Pilot News In Hindi

Hope this time people of Delhi will give chance to Congress: Pilot News In Hindi: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने मंगलवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में वहां की जनता कांग्रेस को मौका देगी। पायलट ने कहा कि दिल्ली के लोग भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) व आम आदमी पार्टी (आप) के झगड़े व आरोप प्रत्यारोपों से तंग आ चुके हैं।

उन्होंने कहा, ''दिल्ली में भाजपा और ‘आप’ एक-दूसरे पर आरोप लगा रही हैं। भाजपा आरोप लगा रही है कि मुख्यमंत्री आवास या 'शीश महल' पर इतने करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। ’आप’ कहती है कि प्रधानमंत्री आवास या 'राजमहल' पर इतने पैसे खर्च हुए।''

उन्होंने टोंक में संवाददाताओं से कहा, ''दिल्ली के विधानसभा चुनाव में जो संवाद, चर्चा होनी चाहिए वह ‘आप’ तथा भाजपा के आपसी झगड़े, आरोप प्रत्यारोप और किस मकान पर कितना खर्च हो रहा है, इस तक सीमित रह गई है। दिल्ली में प्रदूषण, महंगाई, बेरोजगारी व साफ-सफाई के मुद्दे पर किसी का ध्यान नहीं है।”

पायलट ने कहा कि कांग्रेस ने अपनी गारंटी, रोडमैप व एक वैकल्पिक व्यवस्था को जनता के सामने रखा है और उम्मीद है कि इस बार दिल्ली की जनता कांग्रेस को मौका देगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोग शीला दीक्षित के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के समय किए गए विकास कार्यों को याद करते हैं।

'इंडिया’ गठबंधन संबंधी सवाल पर उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के विरोध में जो तमाम दल हैं वो पहले भी एक साथ थे और आज भी एक साथ हैं।

पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राज्यों में स्थानीय स्तर पर चुनाव के दौरान स्थितियां अलग होती हैं। राजस्थान में भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए पायलट ने कहा कि कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है और अफसरशाही हावी है।  उन्होंने कहा कि सरकार ने कांग्रेस शासन के दौरान बनाए गए जिलों को चुन-चुन कर खत्म कर दिया और कोई पारदर्शी मापदंड नहीं अपाया।

कांग्रेस नेता ने कहा कि राज्य सरकार पुलिस उपनिरीक्षक (एसआई) भर्ती परीक्षा-2021 को रद्द नहीं करने के लिए दबाव में है और यह दबाव कहां से आ रहा है, यह भी जांच का विषय है।(pti)

(For more news apart from Hope this time people of Delhi will give chance to Congress: Pilot News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)