Farmer protest 2024: किसानों का दिल्ली कूच जारी, कल पुलिस और किसानों में हुई झड़प
14 फरवरी बुधवार को कई राज्यों के बॉर्डर पर तैनात किसानों ने अपने प्रदर्शन को तेज करना शुरू कर दिया हैं।
Farmer protest 2024: दिल्ली कूच को लेकर एक बार फिर किसानों का प्रदर्शन तेज हो गया है। बता दें कि पंजाब, हरियाणा उत्तर प्रदेश के किसान लगातार अपनी मांगों को पूरा करने के लिए लगातार दिल्ली की और कूच कर रहे है। जिसको लेकर आज 14 फरवरी बुधवार को कई राज्यों के बॉर्डर पर तैनात किसानों ने अपने प्रदर्शन को तेज करना शुरू कर दिया हैं। बता दें कि राज्यों के बीच दो सीमाओं पर पंजाब के किसानों और हरियाणा पुलिस के बीच झड़प में कई लोगों के घायल होने के एक दिन बाद, प्रदर्शनकारियों ने दूसरे दिन भी प्रदर्शन जारी रखा। वहीं लगातार किसान आगें बढ़ने का प्रयास कर रहे है।
बता दें कि बीतें कल पुलिस ने मार्च कर रहे किसानों को रोकने के प्रयास में आंसू गैस और पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया क्योंकि आंदोलनकारियों ने राष्ट्रीय राजधानी में उनके विरोध मार्च को रोकने वाले बैरिकेड्स को तोड़ने की कोशिश की। अधिकारियों ने बताया कि प्रदर्शनकारियों द्वारा पथराव किए जाने से एक पुलिस उपाधीक्षक समेत चौबीस पुलिसकर्मी घायल हो गए। किसान नेताओं ने कहा कि पुलिस ने रबर की गोलियां भी चलाई और दावा किया कि हरियाणा के अंबाला शहर के करीब शंभू सीमा पर उन पर हमले में 60 से अधिक प्रदर्शनकारी घायल हो गए।
किसानों की क्या है मांगें?
उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब के कई किसान संगठन लगातार न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी देने वाले कानून की मांग के लिए आज अपना विरोध मार्च शुरू कर रहे हैं, जो उन्होंने तब तय की थी जब वे अपना आंदोलन वापस लेने पर सहमत हुए थे। 2021 में कृषि कानूनों को निरस्त किया था। वहीं अब किसान एमएसपी की गारंटी के साथ कई अन्य मांगों को मनवाने के लिए लगातार अपने आंदोलन को तेज कर रहे है, ताकि केंद्र सरकार उनकी मांगों को जल्द से जल्द पूरा करे। वहीं किसान स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने, किसानों और खेत मजदूरों के लिए पेंशन, कृषि ऋण माफी, पुलिस मामलों को वापस लेने और लखीमपुर खीरी हिंसा के पीड़ितों के लिए न्याय की भी मांग कर रहे हैं। ऐसे में सरकार से कई दौर की बैठकों के बाद भी इस मामले में समाधान नहीं हो पाया हैं। लेकिन ऐसे में देखना होगा की केंद्र की सरकार इसको लेकर क्या कुछ फैसला लेती है, या किसानों का ये प्रदर्शन यूही जारी रहेगा।
(For more news apart fromFarmer protest 2024 : Farmers march to Delhi continues, clash broke out between police and farmers News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)