‘Operation Kavach’ News: ‘ऑपरेशन कवच’; दिल्ली पुलिस ने एक हजार से अधिक लोगों को हिरासत में लिया
अधिकारी ने कहा, ‘‘इस अभियान के तहत सभी इकाइयों ने 874 स्थानों पर 1,224 लोगों को हिरासत में लिया है।
‘Operation Kavach’ Delhi Police detained more than 1000 people News In Hindi: दिल्ली पुलिस ने 24 घंटे के ‘ऑपरेशन कवच’ के तहत अवैध आग्नेयास्त्र रखने, चोरी, प्रतिबंधित मानक पदार्थ और अवैध शराब जैसी गतिविधियों में कथित रूप से शामिल 1,224 लोगों को हिरासत में लिया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा, विशेष प्रकोष्ठ एवं 15 जिलों की पुलिस समेत सभी इकाइयों ने 12 से 13 नवंबर तक 24 घंटे के लिए यह अभियान चलाया।
अधिकारी ने कहा, ‘‘इस अभियान के तहत सभी इकाइयों ने 874 स्थानों पर 1,224 लोगों को हिरासत में लिया है। हमने अभियान के दौरान 700 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है।’’
‘ऑपरेशन कवच’ दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में अपराधियों और मादक पदार्थ के तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए समय-समय पर पुलिस द्वारा चलाई जाने वाली पहल है। स्थानीय पुलिस द्वारा यह कार्य विशेष प्रकोष्ठ एवं अपराध शाखा के समन्वय से किया जाता है।
(For more news apart from ‘Operation Kavach’ Delhi Police detained more than 1000 people News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)