Sonu Matka Encounter: हाशिम बाबा गैंग का शूटर सोनू मटका मुठभेड़ में ढ़ेर

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, दिल्ली

दिवाली के दिन शाहदरा इलाके में सोनू मटका ने चाचा-भतीजे को गोली मार दी।

Hashim Baba gang shooter Sonu Matka killed in encounter News In Hindi

Hashim Baba gang shooter Sonu Matka killed in encounter News In Hindi: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और यूपी एसटीएफ के संयुक्त ऑपरेशन के दौरान मुठभेड़ में गोली लगने से कुख्यात  सोनू मटका की मौत हो गई. सोनू मटका हाशिम बाबा गैंग का शूटर था और उसने दिवाली की रात चाचा-भतीजे की भी गोली मारकर हत्या कर दी थी. सूचना मिली थी कि सोनू मटका मेरठ में है, जिसके बाद शनिवार तड़के दिल्ली की स्पेशल सेल की टीम ने घेराबंदी की और दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग हुई. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और यूपीएसटीएफ ने गैंगस्टर सोनू उर्फ ​​मटका को मेरठ में ढेर कर दिया है.

दिवाली के दिन शाहदरा इलाके में सोनू मटका ने चाचा-भतीजे को गोली मार दी। इस घटना के बाद से अपराधी सोनू फरार हो गया था. दिल्ली पुलिस और यूपीएसटीएफ की स्पेशल सेल को सूचना मिली कि सोनू मटका मेरठ आ रहा है, जिसके बाद यूपी एसटीएफ और स्पेशल सेल ने संयुक्त अभियान चलाकर उसे गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया और जैसे ही उन्होंने सोनू मटका को आते देखा तो उसे रोकने की कोशिश की लेकिन सोनू ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में पुलिस टीम ने भी फायरिंग की, जिसमें सोनू मटका की मौत हो गई.

सोनू उर्फ ​​मटका हाशिम बाबा गैंग का शूटर था और उसके खिलाफ दिल्ली और यूपी में करीब एक दर्जन हत्या और लूट के मामले दर्ज हैं. पुलिस ने गैंगस्टर सोनू उर्फ ​​मटका पर 50 हजार रुपये का इनाम भी रखा था.

(For more news apart from Hashim Baba gang shooter Sonu Matka killed in encounter News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)