Delhi News: अरविंद केजरीवाल और CM भगवंत मान की आज तिहाड़ जेल में मुलाकात; सुप्रीम कोर्ट में भी अहम सुनवाई
केजरीवाल की न्यायिक हिरासत भी आज खत्म हो रही है, ईडी केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश करेगी.
Delhi News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज तिहाड़ जेल में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करेंगे। दिल्ली शराब नीति से जुड़े लांड्रिंग मामले में ईडी ने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया है.
बता दे कि आज दोपहर में होने वाली यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है क्योंकि इस बैठक में ही लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जा सकती है.
इस मुलाकात के दौरान सुरक्षा व्यवस्था कैसे की जाएगी, इसे लेकर पंजाब और दिल्ली पुलिस तथा तिहाड़ जेल प्रशासन के बीच बैठक हुई है. इस संबंध में सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे दिया गया है।
सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई
अरविंद केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी और रिमांड के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है, जिस पर आज सुनवाई होगी. इसके अलावा केजरीवाल की न्यायिक हिरासत भी आज खत्म हो रही है, ईडी केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश करेगी.
(For more news apart from Bhagwant Mann to meet Arvind Kejriwal in Tihar Jail Today, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)