दिल्ली के मुखर्जी नगर में कोचिंग संस्थान में लगी आग; कोई हताहत नहीं
आग बुझाई जा रही है और आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है।
सांकेतिक फोटो
New Delhi: उत्तर पश्चिमी दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में बृहस्पतिवार को एक कोचिंग संस्थान में आग लग गई। दिल्ली दमकल सेवा के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना में अब तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि आग लगने की सूचना दोपहर 12 बजकर 27 मिनट पर मिली और दमकल की कुल 11 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है।
दमकल विभाग ने बचाव कार्य का एक वीडियो साझा किया है जिसमें दमकलकर्मी लोगों, ज्यादातर छात्रों को खिड़कियों से निकालते दिख रहे हैं। अधिकारियों ने कहा कि आग बुझाई जा रही है और आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है।