राहुल गांधी ने 'वायरल सब्जीवाले' रामेश्वर से की, घर बुलाकर साथ में किया लंच

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, दिल्ली

 रामेश्वर ने वीडियो के जरिए राहुल गांधी से मिलने की इच्छा जताई थी

Rahul Gandhi invited the vegetable seller Rameshwar to his house and fed him, gave an interesting message

नई दिल्ली- कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार (14 अगस्त) को आजादपुर मंडी में सब्जी बेचने वाले रामेश्वर से मुलाकात की और उनके साथ खाना खाया. कांग्रेस ने इस मुलाकात की तस्वीर अपने ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर की है. बता दें कि रामेश्वर वही शख्स हैं,जिनका टमाटर की ऊंची कीमत के कारण पेश आ रही मुश्किलों पर बात करते वक्त भावुक होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। 

 रामेश्वर ने वीडियो के जरिए राहुल गांधी से मिलने की इच्छा जताई थी. राहुल गांधी से मुलाकात के बाद रामेश्वर ने अपनी खुशी जाहिर की है. इसके साथ ही रामेश्वर से मुलाकात के बाद कांग्रेस नेता ने कहा है कि रामेश्वर जी जिंदादिल इंसान हैं, बुरी परिस्थिति में भी मुस्कुराते हैं. उनके इस वीडियो ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था. महंगाई के कारण रामेश्वर बेचने के लिए टमाटर नहीं खरीद सके और उनकी आंखों में आंसू आ गए.

आपको बता दें कि हाल ही में एक मीडिया चैनल ने दिल्ली की आजादपुर मंडी में महंगाई को लेकर रामेश्वर से बात की थी. इस दौरान वह भावुक हो गए और उनकी आंखें नम हो गईं. रामेश्वर ने कहा कि टमाटर बहुत महंगे हैं, खरीदने की हिम्मत नहीं है. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हुआ था।

इस वीडियो को देखने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि देश को दो हिस्सों में बांटा जा रहा है. एक तरफ सत्ता के संरक्षक ताकतवर लोग हैं, जिनके इशारे पर देश की नीतियां बन रही हैं और दूसरी तरफ आम भारतीय है, जिसकी पहुंच से सब्जी जैसी बुनियादी चीजें भी दूर होती जा रही हैं। हमें अमीर और गरीब के बीच की इस बड़ी खाई को भरना है और इन आंसुओं को पोंछना है।

इसके बाद एक अन्य वीडियो में रामेश्वर ने राहुल गांधी से मिलने की इच्छा जताई. उन्होंने कहा, "क्या मैं राहुल सर (राहुल गांधी) से बात कर सकता हूं। मैं उन्हें धन्यवाद देना चाहता हूं। अगर राहुल जी मेरे जैसे छोटे आदमी से मिलते हैं तो यह मेरा सौभाग्य होगा।"

जब यह वीडियो राहुल गांधी तक पहुंचा तो वह खुद रामेश्वर से मिलने आजादपुर मंडी पहुंच गए. इतना ही नहीं राहुल ने सब्जी वाले को अपने घर बुलाया और उसके साथ खाना भी खाया. आपको बता दें कि रामेश्वर उत्तर प्रदेश के कासगंज के रहने वाले हैं। वह पिछले 10-12 साल से दिल्ली में रह रहा है और यहां सब्जियां बेचता है।