विश्वकर्मा जयंती पर ‘विश्वकर्मा योजना’ शुरू की जाएगी : प्रधानमंत्री मोदी

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, दिल्ली

प्रधानमंत्री ने घोषणा की, ‘‘आने वाली विश्‍वकर्मा जयंती पर हम एक कार्यक्रम लागू करेंगे...

photo

New Delhi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के कई समुदायों को नई ताकत देने के लिए अगले महीने विश्वकर्मा जयंती के मौके पर ‘विश्वकर्मा योजना’ आरंभ की जाएगी।.

उन्होंने 77वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि यह योजना भारत के लाखों व्यवसाइयों और कारीगरों के उत्थान के लिए एक महत्वपूर्ण कदम होगी।

प्रधानमंत्री ने घोषणा की, ‘‘आने वाली विश्‍वकर्मा जयंती पर हम एक कार्यक्रम लागू करेंगे...परम्‍परागत कौशल्‍य वाले लोग, औजार से और अपने हाथ से काम करने वाले लोग, ज्‍यादातर ओबीसी समुदाय से हैं। सुथार हों, सुनार हों, राजमिस्‍त्री हों, धोबी हों, हमारे बाल काटने वाले भाई-बहन परिवार हों। ऐसे लोगों को एक नई ताकत देने के लिए हम आने वाले महीने में विश्‍वकर्मा जयन्‍ती पर विश्‍वकर्मा योजना शुरू करेंगे और करीब 13-15 हजार करोड़ रुपये से उसका प्रारंभ करेंगे।’’

प्रधानमंत्री का कहना था, ‘‘हमने पीएम किसान सम्‍मान निधि में ढाई लाख करोड़ रुपया सीधा किसानों के खाते में जमा किया है। हमने जल जीवन मिशन में दो लाख करोड़ रुपया खर्च किया है।’’

मोदी ने कहा, ‘‘आयुष्‍मान भारत योजना के तहत 70 हजार करोड़ रुपये हमने लगाए हैं...आपको जानकर खुशी होगी कि हमने पशुधन को बचाने के लिए करीब–करीब 15 हजार करोड़ रुपया पशुधन के टीकाकरण के लिए लगाया है।’’