केंद्रीय गृह सचिव हवाई अड्डों पर भीड़भाड़ की समस्या की करेंगे समीक्षा

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, दिल्ली

भल्ला ने प्रवेश द्वारों, सामान जमा कराने वाले क्षेत्र और सुरक्षा जांच वाले क्षेत्रों में यात्रियों से लगातार मिल रही शिकायतों के मद्देनजर बैठक बुलाई..

Union Home Secretary will review the problem of congestion at airports

New Delhi : केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला बृहस्पतिवार को प्रमुख हितधारकों के साथ हवाईअड्डों पर खासकर दिल्ली और मुंबई में भीड़भाड़ की समस्या की समीक्षा करेंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। भल्ला ने प्रवेश द्वारों, सामान जमा कराने वाले क्षेत्र और सुरक्षा जांच वाले क्षेत्रों में यात्रियों से लगातार मिल रही शिकायतों के मद्देनजर एक बैठक बुलाई है।

एक अधिकारी ने बताया कि बैठक में नागरिक उड्डयन मंत्रालय, हवाईअड्डा संचालकों, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) और ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन के प्रतिनिधि हिस्सा ले सकते हैं।

नागर विमानन मंत्रालय ने बुधवार को कहा था कि दिल्ली हवाई अड्डे पर भीड़ को कम करने के लिए उठाए गए जरूरी कदमों के बाद अब यात्रियों को बोर्डिंग के लिए जांच चौकियों और प्रवेश द्वारों पर लगने वाले समय में कमी आई है। वहीं नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को कहा कि प्रमुख हवाईअड्डों पर भीड़भाड़ कम करने के लिए सभी एजेंसियां पिछले 24-36 घंटों से मुस्तैद हैं।

उन्होंने कहा, ''टर्मिनल-3 के प्रवेश द्वार और चेक-इन काउंटरों पर भीड़ कम हो गई है। चार अतिरिक्त एक्स-रे मशीनें लगाई गई हैं, प्रतीक्षा समय के बारे में बताने के लिए ‘डिस्प्ले बोर्ड’ लगाए गए हैं। सीआईएसएफ कर्मियों की तैनाती पहले ही शुरू हो चुकी है, और अगले कुछ दिनों में इसमें वृद्धि होगी।''