New Delhi : मेयर के चुनाव के लिए 24 जनवरी को होगी एमसीडी की बैठक

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, दिल्ली

सदन में हुई झड़प के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और आप ने एक-दूसरे पर अपने पार्षदों पर हमला करने का आरोप लगाया था।

MCD meeting will be held on January 24 for the election of mayor

New Delhi : उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना ने नवनिर्वाचित पार्षदों के शपथ ग्रहण और मेयर व डिप्टी मेयर के चुनाव के लिए 24 जनवरी को दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की अगली बैठक बुलाने को मंजूरी दे दी है। राज निवास के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

इससे पूर्व, एमसीडी सदन की पहली बैठक नवनिर्वाचित पार्षदों के हंगामे के बाद मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव के बिना ही स्थगित कर दी गई थी।

अधिकारी ने कहा, "उपराज्यपाल ने पार्षदों को शपथ दिलाए जाने, मेयर, डिप्टी मेयर एवं स्थायी समिति के छह सदस्यों के चुनाव के लिए 24 जनवरी को दिल्ली नगर निगम की अगली बैठक बुलाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।".

अधिकारियों के अनुसार यह बैठक डॉ. एस.पी. मुखर्जी सिविक सेंटर के अरुणा आसफ अली सभागार में सुबह 11 बजे शुरु होगी।.

नवनिर्वाचित एमसीडी की पहली बैठक छह जनवरी को हुई थी और मेयर एवं डिप्टी मेयर का चुनाव किए बिना ही स्थगित कर दी गई क्योंकि आम आदमी पार्टी (आप) पार्षदों ने सदन के 10 ‘एल्डरमेन’ (मनोनीत) सदस्यों को शपथ दिलाए जाने को लेकर विरोध जताया था।

सदन में हुई झड़प के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और आप ने एक-दूसरे पर अपने पार्षदों पर हमला करने का आरोप लगाया था।