ईडी ने धनशोधन के नए मामले में सुकेश चंद्रशेखर को किया गिरफ्तार
चंद्रशेखर पर लगाए गए नए आरोप उस 3.5 करोड़ रुपए से संबंधित हैं, जो मलविंदर सिंह की पत्नी जपना ने कथित रूप से दिए थे।
New Delhi: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर को रेलिगेयर के पूर्व प्रमोटर मलविंदर सिंह की पत्नी को ठगने से जुड़े धनशोधन के एक नए मामले में गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। दिल्ली की एक अदालत ने धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत उसे नौ दिन के लिए निदेशालय की हिरासत में भेज दिया है।.
चंद्रशेखर पर लगाए गए नए आरोप उस 3.5 करोड़ रुपए से संबंधित हैं, जो मलविंदर सिंह की पत्नी जपना ने कथित रूप से दिए थे। उससे कहा गया था कि इस धन का इस्तेमाल उसके पति को जमानत दिलाने के लिए किया जाएगा।.
मलविंदर सिंह वर्तमान में रेलिगेयर फिनवेस्ट लिमिटेड में धन की कथित हेराफेरी से जुड़े एक मामले में जेल में है। निदेशालय ने चंद्रशेखर को पहले मलविंदर सिंह के भाई शिविंदर सिंह की पत्नी अदिति सिंह से कथित ठगी को लेकर एक पीएमएलए मामले में गिरफ्तार किया था।