Delhi Fire News: दिल्ली के एक पेंट फैक्ट्री में लगी भीषण आग; 11 लोगों की मौत
घटना शाम करीब साढ़े पांच बजे हुई और रात नौ बजे तक आग पर काबू पा लिया गया.
Delhi Fire News: राजधानी दिल्ली के अलीपुर के दयाल मार्केट में स्थित एक पेंट फैक्ट्री और केमिकल में गुरुवार शाम भीषण आग लग गई. इस हादसे 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि चार घायल हो गए। घायलों को राजा हरिश्चंद्र अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 22 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं थी. घटना शाम करीब साढ़े पांच बजे हुई और रात नौ बजे तक आग पर काबू पा लिया गया. पुलिस ने बताया कि धमाके के बाद फैक्ट्री में आग लग गई. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के कुछ घरों को भी नुकसान पहुंचा है. अधिकारियों का मानना है कि विस्फोट फैक्ट्री में रखे रसायनों के कारण हुआ।
ये भी पढ़ें: Manipur Violence: मणिपुल में फिर हिंसा, सैंकड़ो लोगों की भीड़ ने SP ऑफिस पर किया हमला, एक की मौत
मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी सुमित भारद्वाज ने बताया कि घटना गुरुवार शाम करीब साढ़े पांच बजे की है. धमाका होते ही लोग बाहर जमा हो गए। हमने बाल्टी से पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की. फिर फायर ब्रिगेड को बुलाया गया लेकिन आग नहीं बुझी. फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने तीन रास्तों से आग बुझाने की कोशिश की. उन्होंने बताया कि फैक्ट्री करीब 8-10 साल पुरानी है।
(For more news apart from 11 dead in fire at paint factory in Delhi's Alipur news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)