Delhi Excise Policy Case News: ED की शिकायत से जुड़े मामले में CM केजरीवाल को कोर्ट से मिली जमानत
पको बता दें कि मामला ED की याचिका से जुड़ा है।
CM Kejriwal gets bail from the court in the case related to ED complaint news in Hindi: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी के लिए पहुंचे। कोर्ट में दलीलें शउरू होते ही थोड़ी देर में उन्हें जमानत भी मिल गई है। आपको बता दें कि मामला ED की याचिका से जुड़ा है।
ईडी ने दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले के संबंध में राउज एवेन्यू कोर्ट में दो शिकायत दायर की थी, जिसमें कहा गया कि केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा बार-बार समन जारी करने के बाद भी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के उनके सामने पेश नहीं हुए. याचिका पर सुनवाी करते हुए कोर्ट ने केजरीवा को 16 मार्च अदालत में पेश होने के लिए कहा गया था.
Indian Rupee in Indonesia News: अब इंडोनेशिया में भी चलेगा भारत का रुपया, RBI ने की बड़ी डील!
आज केजरीवाल अदालत द्वारा उन्हें जारी किए गए समन के बाद वे ACMM दिव्या मल्होत्रा के सामने पेश हुए। जहां उन्हें जमानत मिल गई है।
बता दें कि दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ACMM ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 15,000 रुपए के निजी मुचलके और 1 लाख रुपए की ज़मानत राशि पर बेल दी है।
(For more news apart from CM Kejriwal gets bail from the court in the case related to ED complaint news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)