Delhi Firing News: दिल्ली के नंदनगर में फायरिंग में ASI की मौत, आरोपी ने खुद को भी मारी गोली

राष्ट्रीय, दिल्ली

यह घटना आज रात करीब 11:45 बजे की है, जब मीत नगर फ्लाईओवर पर शख्स ने अचानक अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी.

Delhi Firing News ASI killed in firing in Nandnagar, Delhi,

Delhi Firing News: राजधानी दिल्ली के नंदनगरी में दो लोगों को गोली मारने के बाद एक शख्स ने खुद को भी गोली मार ली है. घटना मीत नगर फ्लाईओवर पर हुई. 

यह घटना आज रात करीब 11:45 बजे की है, जब मीत नगर फ्लाईओवर पर शख्स ने अचानक अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इस गोलीबारी में दिल्ली पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक दिनेश शर्मा की मौत हो गई, जबकि 30 वर्षीय अमित कुमार का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

जानकारी के मुताबिक मुकेश कुमार ने अचानक पिस्तौल से फायरिंग शुरू कर दी. पहली गोली एक बाइक पर लगी लेकिन भाग्यशाली था कि बाइक सवार बाल-बाल बच गया। तभी पीछे से दिनेश शर्मा आ रहा था, जिस पर मुकेश ने गोली चला दी. जब तक दिनेश शर्मा को अस्पताल पहुंचाया गया तब तक बहुत देर हो चुकी थी और उनकी मौत हो चुकी थी. इसके तुरंत बाद मुकेश ने स्कूटर से जा रहे अमित पर गोली चला दी. गोली अमित की कमर में लगी, फिलहाल अमित का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

एएसआई दिनेश शर्मा दिल्ली पुलिस की स्पेशल ब्रांच में तैनात थे. जब गोलीबारी की घटना घटी तब वह अपनी मोटरसाइकिल से जा रहे थे और इसी दौरान आरोपी ने गोली चला दी और उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घायल व्यक्ति की पहचान करावल नगर के शिव विहार निवासी अमित कुमार (30 वर्ष) के रूप में हुई है। उनके कूल्हे में गोली लगी थी.
 
खुद को भी मारी गोली

इसके बाद आरोपी मुकेश  एक ऑटो में बैठ गया और ऑटो चालक को जाने के लिए कहा. जब ऑटो चालक ने मना किया तो मुकेश ने ऑटो चालक पर गोली भी चला दी लेकिन ऑटो चालक ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई. इसके बाद मुकेश ऑटो की पिछली सीट पर बैठ गया और खुद के सिर में गोली मार ली.

फिलहाल दिल्ली पुलिस का कहना है कि 44 साल के मुकेश नंद नगरी झुग्गी बस्ती के रहने वाला है. उसने यह अपराध क्यों किया यह फिलहाल स्पष्ट नहीं है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

(For more news apart from Delhi Firing News ASI killed in firing in Nandnagar, Delhi, accused also shot himself, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)