Delhi Weather: दिल्ली के कुछ हिस्सों में हुई बारिश, लोगों को मिली गर्मी से राहत

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, दिल्ली

IMD के मुताबिक दिल्ली में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 27.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया ...

Rain lashed parts of Delhi

New Delhi: राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में शुक्रवार को बारिश हुई जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पूर्वानुमान व्यक्त किया था कि दिल्ली में शुक्रवार को तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हो सकती है। इस सप्ताह की शुरुआत में निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काइमेट वेदर ने कहा था कि चक्रवाती तूफान ‘बिपारजॉय’ के प्रभाव से बृहस्पतिवार और शुक्रवार को दिल्ली, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश हो सकती है।

उल्लेखनीय है कि अरब सागर में करीब 10 दिनों तक बने रहने के बाद चक्रवाती तूफान ‘बिपारजॉय’ बृहस्पतिवार को गुजरात के जखौ बंदरगाह के पास तट से टकराया था।

IMD के मुताबिक दिल्ली में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 27.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 38 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है। वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान एवं अनुसंधान प्रणाली (सफर) के मुताबिक दिल्ली में वायुगुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह नौ बजे 114 दर्ज किया गया जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है।