55 साल के हुए CM केजरीवाल , कहा- मनीष को याद कर रहा हूं

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, दिल्ली

आप नेता ने कहा, ‘‘इसी के माध्यम से एक मजबूत भारत की नींव रखी जाएगी।

CM Kejriwal turns 55, said- I am missing Manish

New Delhi: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि वह अपने जन्मदिन पर पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को याद कर रहे हैं। केजरीवाल ने कहा कि सिसोदिया एक ‘‘झूठे मामले’’ में जेल में हैं। उन्होंने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर सभी से एक मजबूत भारत की नींव रखने का संकल्प लेने को कहा।

उन्होंने कहा, ‘‘आज मेरा जन्मदिन है। बहुत से लोग शुभकामनाएं दे रहे हैं। बहुत-बहुत धन्यवाद। लेकिन मुझे मनीष की याद आ रही है। वह एक झूठे मामले में जेल में हैं। आइए, आज हम सभी प्रण करें कि हम भारत के हर बच्चे को सर्वश्रेष्ठ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए अपनी क्षमता के अनुसार सब कुछ करेंगे।’’

आप नेता ने कहा, ‘‘इसी के माध्यम से एक मजबूत भारत की नींव रखी जाएगी। इससे भारत को नंबर 1 बनाने के हमारे सपने को साकार करने में मदद मिलेगी। इससे मनीष भी खुश होंगे।’’