India-Russia Oil Import: रूस से तेल खरीद पर भारत का स्पष्ट जवाब, ट्रंप के दावे पर कही ये बात

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, दिल्ली

ट्रंप के रूसी तेल खरीद को लेकर दावे पर भारत ने कही बड़ी बात

India's Big Reply On Donald Trump's Russian Oil Claim 'India Won't Buy Russian Oil' news in hindi

India-Russia Oil Import: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि भारत रूस से तेल खरीदना बंद कर देगा। हालांकि, भारत सरकार ने अभी तक इस दावे पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए भारत का रुख स्पष्ट है और इसमें भारतीय उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा करना पहली प्राथमिकता है। (India's Big Reply On Donald Trump's Russian Oil Claim 'India Won't Buy Russian Oil' news in hindi) 

रणधीर जयसवाल ने आगे कहा कि इसमें हमारे ऊर्जा स्रोतों का व्यापक आधार बनाने के साथ ही बाजार की स्थितियों के मुताबिक इनमें विविधीकरण लाना शामिल है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जहां तक अमेरिका का संबंध है, हम कई वर्षों से अपनी ऊर्जा खरीद में विस्तार की कोशिश कर रहे हैं और बीते एक दशक में इसमें लगातार तेजी आई है। वर्तमान प्रशासन ने भारत के साथ ऊर्जा सहयोग को गहरा करने में रुचि दिखाई है, जिसे लेकर चर्चा जारी है।

ट्रंप का दावा

व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के समक्ष भारत द्वारा रूसी क्रूड ऑयल के लगातार हो रहे आयात पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि अमेरिाक का ये मानना है कि ऐसा करके भारत राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को यूक्रेन से युद्ध में फंडिंग में मदद करता है।
ट्रंप ने आगे दावा किया कि पीएम मोदी ने इसे लेकर बड़ा आश्वासन दिया है कि वे रूस से तेल नहीं खरीदेंगे. यह एक बड़ा कदम है. अब हमें चीन को भी यही करने के लिए कहना होगा. उन्होंने ये भी कहा कि भारत द्वारा रूसी तेल खरीदे जाने से मैं खुश नहीं था।

गौरतलब है कि भारत पर अमेरिका की ओर से लगाए गए 50% के हाई टैरिफ के पीछे भी सबसे बड़ी वजह रूसी तेल की खरीद ही रहा है। दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप ने जब टैरिफ वॉर की शुरुआत की थी, तो पहले भारत पर 25% का रेसिप्रोकल टैरिफ लागू किया था। लेकिन अगस्त महीने के अंत में इसे बढ़ाकर 50% कर दिया था। इसके पीछे ट्रंप प्रशासन ने कारण बताते हुए आरोप लगाया था कि भारत रूस से कच्चा तेल खरीदकर उसे यूक्रेन युद्ध के लिए आर्थिक मदद पहुंचा रहा है। इसे लेकर जुर्माने के तौर पर 25% का अतिरिक्त टैरिफ लगाया गया।

(For more news apart fromIndia's Big Reply On Donald Trump's Russian Oil Claim 'India Won't Buy Russian Oil' news in hindi ,stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)