राष्ट्रपति ने मिजोरम में पत्थर खदान हादसे में श्रमिकों की मौत पर शोक प्रकट किया

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, दिल्ली

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दक्षिण मिजोरम के हनहथियाल जिले में सोमवार को पत्थर की खदान धंसने के हादसे में श्रमिकों की मौत पर शोक प्रकट किया ।

President condoles death of laborers in stone quarry accident in Mizoram

New Delhi ; राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दक्षिण मिजोरम के हनहथियाल जिले में सोमवार को पत्थर की खदान धंसने के हादसे में श्रमिकों की मौत पर शोक प्रकट किया ।

राष्ट्रपति भवन ने मुर्मू के हवाले से ट्वीट किया, ‘‘ मिजोरम के हनहथियाल जिले में भूस्खलन के कारण श्रमिकों की मौत बेहद दुखद और हृदयविदारक है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ दुख की इस घड़ी में पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं । ’’

गौरतलब है कि दक्षिण मिजोरम के हनहथियाल जिले में सोमवार को पत्थर की खदान धंसने के कारण हुई दुर्घटना में दो और शव बरामद होने के बाद इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

प्रधानमंत्री मोदी ने मिजोरम में पत्थर खदान हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।