पश्चिमी दिल्ली में सिलेंडर में विस्फोट, मकान ढहा, आठ लोग घायल

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, दिल्ली

घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

Cylinder blast in west Delhi, house collapses, eight injured

New Delhi: पश्चिमी दिल्ली के नांगलोई इलाके में एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट के बाद सोमवार तड़के एक मकान ढह गया जिसमें आठ लोग घायल हो गए। दिल्ली दमकल सेवा को सुबह करीब पांच बजकर 15 मिनट पर घटना की सूचना दी गयी।

एक अधिकारी ने बताया कि दमकलकर्मियों ने आठ लोगों को बाहर निकाला और उन्हें जनता एवं पुलिस की मदद से एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक अन्य घटना में पश्चिमी दिल्ली के टैगोर गार्डन इलाके में रविवार रात करीब साढ़े 11 बजे एक मकान ढह गया।

दमकल अधिकारियों ने बताया कि यह मकान टैगोर गार्ड में एक मेट्रो स्तंभ के सामने था और दमकल की तीन गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।